![Rampath Yatra: राम भक्तों को IRCTC दे रहा सुनहरा मौका, 'रामपथ यात्रा' के जरिए करें अयोध्या की यात्रा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/15/560574e5dd8a729368a5c639e08c4b05_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Rampath Yatra: राम भक्तों को IRCTC दे रहा सुनहरा मौका, 'रामपथ यात्रा' के जरिए करें अयोध्या की यात्रा
ABP News
IRCTC Rampath Yatra: आपको बता दें कि रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन के द्वारा इस पैकेज में स्लीपर से लेकर AC तक की सुविधा दी गई है. इसमें आप स्टैंडर्ड स्लीपर क्लास में भी यात्रा कर सकते हैं.
Rampath Yatra of IRCTC: आईआरसीटीसी (IRCTC) यानी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन 'रामपथ यात्रा' नाम से एक ट्रैवल टूर पैकेज (Travel Tour Package) शुरू करने जा रहा है. जहां राम भक्त भगवान राम से संबंधित कई धार्मिक स्थलों की यात्रा कर पाएंगे. इस यात्रा के दौरान आप उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और महाराष्ट्र के कई धार्मिक स्थलों का पर्यटन कर पाएंगे. अगर आप भी राम भक्ति के रस में डूबना चाहते हैं तो इस ऑल इनक्लूसिव टूर पैकेज का आनंद उठा सकते हैं.
आपको बता दें कि इस टूर की शुरुआत 27 नवंबर से शुरू होगी. ट्रेन महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे से रवाना होगी. इसके बाद यह पनवेल, लोनावला, नासिक, कल्याण, मनमाड, जलगांव, चालीसगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी भी जाएगी. आप चाहें तो इन में से किसी स्टेशन पर ट्रेन में बोर्डिंग कर सकते हैं. इस पूरी रामपथ यात्रा में कुल 8 दिन और 7 रातों का समय लगेगा. 27 नवंबर 2021 से शुरू होकर 4 दिसंबर 2021 तक यह यात्रा चलेगी.