Ramlila in Jalaun: 169 साल पुरानी है कोंच की ऐतिहासिक रामलीला, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है नाम
ABP News
Ramlila in Coach: कोंच की रामलीला को परंपराओं और अनुष्ठानों की रामलीला कहा जाता है. कई विशेषताओं के चलते इसका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है.
Ramlila in Konch: जालौन (Jalaun) के कोंच (Konch) नगर में होने वाली ऐतिहासिक अनुष्ठानी रामलीला (Ramlila) का विधि-विधान के साथ शुभारंभ किया गया. कोंच नगर की 169 वर्ष पुरानी रामलीला लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Limca book of Records) में दर्ज है. यह अनुपम रामलीला अपनी परंपराओं और अनुष्ठानों को लेकर जानी जाती है. सबसे महत्वपूर्ण यह है कि, 169 वर्ष पूर्व स्थापित परंपराएं और अनुष्ठान आज भी उन्हीं मान्यताओं के साथ कायम हैं, जो निश्चित रूप से इस रामलीला की बहुमूल्य धरोहर है. इन्हीं अनुष्ठानों और स्थापित परंपराओं के कारण ही कोंच की रामलीला लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान पाने में सफल हुई है.
169 साल पुरानी है रामलीला