
Ramleela in Ayodhya: 'भगवान राम' राहुल भूचर ने किए रामलला के दर्शन, बोले- अपनाएं उनके आदर्श
ABP News
Rahul Bhuchar on Ramleela: अयोध्या की रामलीला में भगवान राम का किरदार अभिनेता राहुल भूचर निभा रहे हैं. राहुल ने अयोध्या में रामलला के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया.
Rahul Bhuchar in Ayodhya: अयोध्या की रामलीला (Ramleela) में भगवान राम (Lord Ram) का किरदार निभा रहे अभिनेता राहुल भूचर ने रामलला के दर्शन किए. भूचर रामलला के दरबार पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया. राहुल भूचर के साथ अभिनेता राकेश बेदी (Rakesh Bedi) और उनका परिवार भी था. सभी लोगों ने रामलला के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया.
इस दौरान राहुल भूचर ने कहा कि भगवान राम के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि भगवान राम और रावण हर व्यक्ति के अंदर में है. यह व्यक्ति को तय करना है कि वह राम का अनुसरण करना है या फिर रावण के पद चिन्हों पर चलना है.
More Related News