Rambha Teej 2021: आज है रंभा तीज व्रत, जानें पूजा-विधि, शुभ मुहूर्त, महत्व और सामग्री की पूरी लिस्ट
ABP News
Rambha Teej 2021: पति के लंबी उम्र के लिए ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को सुहागिन महिलाओं द्वारा रंभा तीज का व्रत रखा जाता है. मान्यता है कि इस व्रत को रखने से औरतों का सुहाग और कन्याओं को योग्य वर की प्राप्ति होती है.
Rambha Teej 2021: हिन्दी पंचांग के अनुसार, हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रंभा तीज व्रत रखा जाता है. इस साल यह व्रत आज 13 जून 2021 दिन रविवार को है. रंभा तीज का व्रत हिंदू धर्म में बहुत महत्त्व पूर्ण होता है. रंभा तीज के दिन सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं. उसके बाद व्रत रखते हुए भगवान शिव, माता पार्वती और माता लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा अर्चना करती हैं. मान्यता है कि अप्सरा रंभा ने इस तीज व्रत को किया था, इस वजह से इसे रंभा तीज के नाम से जाना जाता है. आइये जानें रंभा तीज व्रत पूजन के लिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि एवं सामग्री लिस्ट. रंभा तीज व्रत पूजा का शुभ मुहूर्तMore Related News