Ramayan : सिर्फ भाई ही नहीं, बहन-बेटियों से भरापूरा था श्री राम का परिवार
ABP News
कौशल्या की बड़ी पुत्री शांता का पालन उनकी मौसी के घर पर हुआ, एक अन्य पुत्री कुकबी भी पैदा हुईं, इसके अलावा लक्ष्मणजी को दो पुत्रों के अलावा तीसरी संतान सोमदा पुत्री हुई.
Ramayan Story in Hindi: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम आज्ञाकारी पुत्र ही नहीं अद्भुत भातृप्रेम के लिए भी वंदनीय हैं. मगर क्या उनका परिवार सिर्फ भाइयों तक सीमित था, बिल्कुल नहीं, कथाओं और पुस्तकों में अधिकांश जगह उनके भाई लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न का ही जिक्र है, लेकिन वास्तविकता में उनका बहन-बेटियों समेत भरा पूरा परिवार था. आइए जानते हैं श्रीराम का परिवार, जिनमें कुछ संभवत: आप पहली बार जानेंगे. बताया जाता है कि राजा दशरथ के चार पुत्रों के अलावा दो पुत्रियां भी थीं. इनमें श्रीराम की दो बहनें शांता और कुकबी थीं. ग्रंथों में कुकबी के बारे में अधिक उल्लेख तो नहीं मिलता है, लेकिन शांता का कई जगह विस्तृत वर्णन है. यह राम से बड़ी थीं. मगर इनकी पालन-पोषण माता कौशल्या की बड़ी बहन और राजा रोमपद की पत्नी वर्षिणी के पास रहते हुआ. बहन शांता का विवाह महर्षि विभाण्डक के बेटे ऋंग ऋषि से हुआ. इन्होंने ही महाराज दशरथ के लिए पुत्रेष्टि यज्ञ किया था, जिसके बाद राम, लक्ष्मण, भारत और शत्रुघ्न पैदा हुए.More Related News