Ramayan : सात श्रापों ने किया दशानन रावण का सर्वनाश
ABP News
सीताहरण विश्व विजेता रावण और उसके वंश के पतन का कारण बना. मगर इस पतन की पृष्ठभूमि बरसों पहले से बनने लगी थी.
Ramayan : सीताहरण विश्व विजेता रावण और उसके वंश के पतन का कारण बना. मगर इस पतन की पृष्ठभूमि बरसों पहले से बनने लगी थी. अपने जीवनकाल में रावण ने कई वरदान प्राप्त किए थे, लेकिन उन पर दूसरों से मिले श्राप भारी पड़ गए. आइए जानते हैं किसने और क्यों दिए दशानन को श्राप. राजा अनरण्य का श्राप वध के वर्षों पहले रघुवंश (भगवान राम के वंश में) के ही एक राजा अनरण्य ने रावण को श्राप दिया था. ऐसा तब हुआ था जब रावण विश्वविजय करने निकला था. राजा अनरण्य और रावण बीच युद्ध हुआ, जिसमें राजा अनरण्य की मृत्यु हो गई. मृत्यु के पहले राजा अनरण्य ने रावण को श्राप दिया कि मेरे ही वंश में जन्मा व्यक्ति तेरी मौत का कारण बनेगा.More Related News