
Ramayan शो मिलने से पहले Debina Bonnerjee और Gurmeet Choudhary ने गुजारे थे लॉकडाउन जैसे दिन, तीन साल तक नहीं मिला था कोई काम
ABP News
रामायण के राम सीता यानि गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee). दोनों ने राम सीता का आइकॉनिक किरदार निभाया था और इस जोड़ी को बहुत ही पसंद किया गया था.
Gurmeet Choudhary Debina Bonnerjee: बीत साल लोगों ने लॉकडाउन में काफी समय घर पर गुजारा, लोग बेरोजगार हो गए थे और हर सेक्टर का बुरा हाथ था. वहीं गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) की माने तो जो जिंदगी पिछले डेढ़ साल से लोग जी रहे हैं वैसी लॉकडाउन जैसी जिंदगी वो सालों पहले उस वक्त जी चुके हैं जब वो इंडस्ट्री में काम की तलाश में आए थे. ये बात रामायण सीरियल से पहले की है जब तीन साल दोनों बेरोजगार रहे थे और उन्होंने बेहद तंगहाली में समय बिताया. देबिना और गुरमीत को याद आए बीते दिन रामायण के राम सीता यानि गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी. दोनों ने राम सीता का आइकॉनिक किरदार निभाया था और इस जोड़ी को बहुत ही पसंद किया गया था. लेकिन इस शो के मिलने से पहले वो तीन सालों तक बेरोजगार रहे थे. न उन्हें कोई काम मिल रहा था और न ही उनके पास पैसे थे. लिहाजा उस वक्त उन्होंने एक साथ लॉकडाउन जैसा समय ही बिताया था. वो बाहर बिल्कुल नहीं जाते थे क्योंकि जेब में पैसे नहीं थे, घर में जो बनता वही खाकर गुजारा करते थे. उस वक्त दोनों ने एक दूसरे को करीब से जाना और एक रिश्ते में बंधने के लिए उनकी काफी मदद भी हुई.More Related News