Ramayan : रावण ने मेघनाद के लिए बदल दी थी ग्रह नक्षत्रों की जगह, शनिदेव अड़े तो कारावास में डाला
ABP News
बैकुंठ विजेता रावण परम पराक्रमी और बलशाली था. वह तीनों लोकों का स्वामी बनने की ख्वाहिश रखता था, जिसके लिए वह सेना ही नहीं पुत्र भी मनचाही शक्तियों से लैस चाहता था.
Ramayan : बैकुंठ विजेता रावण परम पराक्रमी और बलशाली था. वह तीनों लोकों का स्वामी बनने की ख्वाहिश रखता था, जिसके लिए वह सेना ही नहीं पुत्र भी मनचाही शक्तियों से लैस चाहता था. इसके लिए उसने सभी ग्रह नक्षत्रों की स्थिति बदल डाली. इससे त्रिलोक में हाहाकार मच गया. अधिकांश ग्रह उसकी शक्ति और पराक्रम के आगे हार मान गए. वह एक असीम गति वाला था, उसने किसी से भी तेज होने की तकनीक में महारथ हासिल कर ली थी. इसीलिए वह किसी की भी कैद से बच जाता था. रावण ज्योतिष और राजनीतिशास्त्र का प्रकांड पंडित और इतना शक्तिशाली था कि वह ग्रहों की स्थिति भी बदल सकता था.More Related News