![Ramadan Mubarak 2021: दोस्तों और रिश्तेदारों को ये खास मैसेज भेजकर दें रमज़ान की मुबारकबाद](https://c.ndtvimg.com/2019-05/6simja04_ramadan-_625x300_06_May_19.jpg)
Ramadan Mubarak 2021: दोस्तों और रिश्तेदारों को ये खास मैसेज भेजकर दें रमज़ान की मुबारकबाद
NDTV India
Ramadan Mubarak 2021 Wishes: इबादत और नेकियों का मुबारक महीना रमज़ान 14 अप्रैल से शुरू हो रहा है. रमज़ान के महीने का चांद दिखते ही अगले दिन से मुस्लिम समुदाय के लोग रोज़ा रखना शुरू कर देते हैं और पूरे 29 या 30 दिन तक रोज़े रखने का सिलसिला जारी रहता है. मान्यताएं हैं कि रमज़ान के महीने में की गई इबादत का सवाब आम दिनों में की गई इबादतों के मुकाबले 70 गुनाह ज्यादा मिलता है और इस मुबारक महीने में अल्लाह अपने बंदों को बेशुमार रहमतों से नवाजता है.
Ramadan Mubarak 2021 Wishes: इबादत और नेकियों का मुबारक महीना रमज़ान 14 अप्रैल से शुरू हो रहा है. रमज़ान के महीने का चांद दिखते ही अगले दिन से मुस्लिम समुदाय के लोग रोज़ा रखना शुरू कर देते हैं और पूरे 29 या 30 दिन तक रोज़े रखने का सिलसिला जारी रहता है. मान्यताएं हैं कि रमज़ान के महीने में की गई इबादत का सवाब आम दिनों में की गई इबादतों के मुकाबले 70 गुनाह ज्यादा मिलता है और इस मुबारक महीने में अल्लाह अपने बंदों को बेशुमार रहमतों से नवाजता है. वहीं, रमज़ान के महीने का चांद देखते ही लोग एक दूसरे को इस महीने की मुबारकबाद देते हैं. इसलिए हम आपके लिए कुछ खास मैसेज लेकर आए हैं, जिन्हें अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को भेजकर आप उन्हें रमजान की मुबारकबाद दे सकते हैं.More Related News