Rama Ekadashi 2021: 1 नवंबर को रखा जाएगा रमा एकादशी व्रत, इस दिन भगवान विष्णु के साथ होती है इनकी पूजा, ये हैं व्रत के नियम
ABP News
Rama Ekadashi 2021: हिंदू धर्म में एकादशी को बेहद पवित्र माना गया है. कहते हैं कि एकादशी का व्रत सभी व्रतों में सबसे कठिन होता है. लेकिन एकादशी के व्रत जितना फल किसी और व्रत में नहीं है.
Rama Ekadashi 2021: हिंदू धर्म में एकादशी (Ekadashi 2021) को बेहद पवित्र माना गया है. कहते हैं कि एकादशी का व्रत (Ekadashi Vrat 2021) सभी व्रतों में सबसे कठिन होता है. लेकिन एकादशी के व्रत जितना फल किसी और व्रत में नहीं है. मान्यता है कि एकादशी का व्रत रखने से व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिलती है और इस जन्म में सुख भोग कर मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है. हर माह में दो एकादशी पड़ती हैं और सभी एकादशी को महत्व अलग होता है. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को रमा एकादशी (Rama Ekadashi 2021) के नाम से जाता है. इस बार ये एकादशी 1 नवंबर (Rama Ekadashi On 1 November) के दिन पड़ रही है. कहते हैं कि एकादशी का व्रत भगवान विष्णु (Lord Vishnu Puja On Ekadashi Vrat) को समर्पित होता है. इस दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा की जाती है.
कार्तिक मास में पड़ने वाली पहली एकादशी रमा एकादशी को रंभा एकादशी (Rambha Ekadashi 2021) के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ मां लक्ष्मी की पूजा (Maa Lakshmi Puja On Ekadashi) का भी विधान है. कहते हैं कि इस दिन मां लक्ष्मी के रमा स्वरूप की पूजा (Maa Lakshmi Rama Swaroop) की जाती है. रमा एकादशी का व्रत करने से घर में धन-धान्य की कमी नहीं होता और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. आइए जानते हैं रमा एकादशी की तिथि, शुभ मुहूर्त और नियमों के बारे में .