Rama Ekadashi 2021: लक्ष्मी जी को समर्पित रमा एकादशी व्रत कब है? जानें मुहूर्त और पूजा विधि
ABP News
Rama Ekadashi Vrat Date: कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को रमा एकादशी कहते हैं. रमा एकादशी देवी मां लक्ष्मी को समर्पित होती है. आइए जानें रमा एकादशी का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि.
Rama Ekadashi 2021 Vrat Puja Vidhi: पंचांग के अनुसार आज 21 अक्टूबर 2021 दिन गुरुवार से कार्तिक मास प्रारंभ हो चुका है. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रमा एकादशी (Rama Ekadashi 2021) के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि धन की देवी लक्ष्मी जी का नाम रमा है. साल 2021 में रमा एकादशी व्रत 1 नवंबर 2021 को रखा जाएगा. रमा एकादशी देवी मां लक्ष्मी जी और भगवान विष्णु को समर्पित है.
इस एकादशी के दिन मां लक्ष्मीजी के रमा स्वरूप के साथ भगवान विष्णु के पूर्णावतार की पूजा होती है. धार्मिक मान्यता है कि रमा एकदशी का व्रत (Rama Ekadashi Vrat) रखकर भगवान विष्णु और देवी मां लक्ष्मीजी की पूजा करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. सभी प्रकार के दुख और पाप नष्ट हो जाते हैं. इनकी विधि पूर्वक पूजा करने से धन से जुड़ी परेशानी एवं कर्ज आदि की समस्या से मुक्ति मिल जाती है.