![Rama Ekadashi 2021: जानिए, रमा एकादशी व्रत की पूजन विधि और महात्व](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/02/daa13dc582dbdee54bef65eecf26bfce_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Rama Ekadashi 2021: जानिए, रमा एकादशी व्रत की पूजन विधि और महात्व
ABP News
Rama Ekadashi 2021: हिन्दुओं में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है, इसमें रमा एकादशी का महात्व बिल्कुल अलग है. इस दिन मां लक्ष्मी के रमा स्वरूप और विष्णुजी के पूर्ण अवतार केशव स्वरूप का पूजा विधान है.
Rama Ekadashi 2021: आज रमा एकादशी है. इस दिन लोग पूरे दिन व्रत रखकर पूरे विधि विधान से मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं. इस एकादशी का नाम लक्ष्मी जी के नाम पर है, इसलिए इसे रमा एकादशी कहा गया है. यह एकादशी चातुर्मास की अंतिम एकादशी है. कहा जाता है कि इस एकादशी पर व्रत रखने से जीवन में समृद्धि आती है. इसलिए कई लोग रमा एकादशी का व्रत रखकर पूरे विधि विधान से मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं.
व्रत का महत्वपद्म पुराण में रमा एकादशी व्रत का महत्व बताया गया है. इसके मुताबिक चिंतामणि और कामधेनु के समान रमा एकादशी व्रत में भी फल मिलता है. मान्यता है कि इस व्रत को करने से इंसान के पापों का नाश हो जाता है. उसे पूर्ण फल मिलता है. इस व्रत से धन की कमी दूर हो जाती है.