Rama Ekadashi 2021: कथा के बिना पूर्ण नहीं होता रमा एकादशी का व्रत, पढ़ने सुनने से नष्ट होते हैं सभी पाप
ABP News
Rama Ekadashi 2021: कार्तिक मास में पड़ने वाली एकादशी को रमा एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस एकादशी का नाम मां लक्ष्मी के रमा स्वरूप पर रखा गया है. रमा एकादशी में मां लक्ष्मी की अराधना की जाती है.
Rama Ekadashi Katha 2021: कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी (Kartik Month Ekadashi) को रमा एकादशी (Rama Ekadashi) के नाम से जाना जाता है. इस एकादशी का नाम मां लक्ष्मी के रमा (Maa Lakshmi Rama Swaroop) स्वरूप पर रखा गया है. रमा एकादशी (Rama Ekadashi) में मां लक्ष्मी की अराधना की जाती है. कहते हैं कि इस दिन व्रत रखने और कथा आदि पढ़ने-लिखने से भक्तों के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और घर में धन-वैभव की प्राप्ति होती है. इस दिन मां लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु (Bhagwan Vishnu Puja) की पूजा का भी विधान है. इस दिन मां लक्ष्मी को तुलसी पत्र (Tulsi In Ekadashi Vrat) जरूर अर्पित करें, ये शुभ माना जाता है. इतना ही नहीं, व्रत की कथा जरूर पढे़ं. कहते हैं कि बिना कथा के व्रत पूर्ण नहीं माना जाता और न ही व्रत का पूर्ण फल मिलता है.
रमा एकादशी व्रत कथा (Rama Ekadashi Vrat Katha)