Ram Temple के साथ हो रहा Ayodhya का निर्माण, डिप्टी सीएम Keshav Prasad Maurya ने किया ये ऐलान
Zee News
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण से लेकर 2022 में होने जा रहे यूपी के विधानसभा चुनावों पर भी चर्चा की. मुलाकात के दौरान वो बीजेपी की सरकार की दोबारा वापसी को लेकर आश्वस्त दिखे.
नई दिल्ली: जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अयोध्या में जारी कार्यों की समीक्षा बैठक (Ayodhya Development Plan Review) की है उसके बाद से उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने अयोध्या के दौरे बढ़ा दिए हैं. उपमुख्यमंत्री मौर्य ने ज़ी न्यूज़ (Zee News) के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि राम मंदिर निर्माण के साथ साथ अयोध्या का भी निर्माण हो रहा है. इसी सिलसिले में अब वहां पर कारसेवकों के नाम पर सड़क का निर्माण कराया जाएगा. डिप्टी सीएम मौर्या ने कहा कि दो महीने में भगवान राम के वनगमन मार्ग का निर्माण शुरू हो जाएगा. पवित्र ग्रंथ श्री रामचरित मानस (रामायण) के संदर्भों को ध्यान में रखते हुए उस मार्ग को धार्मिक महत्व की दृष्टि से विकसित किया जाएगा. वहीं अयोध्या से चित्रकूट तक का हिस्सा विशेष आकर्षण का केंद्र होगा.More Related News