
Ram Navmi Special: अयोध्या के राम मंदिर के अलावा भी देशभर में हैं श्रीराम के कई प्रसिद्ध मंदिर, जानें उन सभी के बारे में
Zee News
रामनवमी के खास मौके पर आज बात देश के उन प्रसिद्ध मंदिरों की जहां अलग-अलग रूपों में प्रभु श्रीराम की पूजा की जाती है. अयोध्या के राम जन्मभूमि मंदिर के अलावा भी देशभर में कई प्रसिद्ध राम मंदिर हैं. यहां जानें उनके बारे में.
नई दिल्ली: प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव रामनवमी का त्योहार () देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. हालांकि कोरोना काल होने की वजह से मंदिरों में भीड़ लगाना मना है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप घर पर ही रहकर भगवान राम (Lord Ram) का ध्यान करें और उनकी पूजा करें. भले ही आप रामनवमी के दिन श्रीराम के मंदिर न जा पाएं लेकिन घर बैठे ही राम जी के प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में पढ़ जरूर सकते हैं. अयोध्या के प्रसिद्ध राम मंदिर (Ram Mandir Ayodhaya) के अलावा भी देशभर में कई राम मंदिर हैं जिनकी अपनी-अपनी अलग कहानी है. 1. राजा राम मंदिर, मध्य प्रदेशMore Related News