Ram Nath Kovind Patna Visit: आज बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे रामनाथ कोविंद, देखें पूरा शेड्यूल
ABP News
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वायु सेना के विशेष विमान से बुधवार को पटना आए हैं. पटना के अलग-अलग इलाकों में उनका कार्यक्रम है. पटना यात्रा को लेकर तमाम सुरक्षा इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं.
पटनाः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) तीन दिवसीय यात्रा पर बुधवार की दोपहर एक बजे पटना पहुंचे. आज बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे. सुबह 10:50 पर वह विधानसभा परिसर पहुंचेंगे और तकरीबन 50 मिनट के कार्यक्रम में वह शामिल होंगे. विधानसभा परिसर में राष्ट्रपति बोधि वृक्ष भी लगाएंगे. वहीं, शताब्दी वर्ष स्तंभ का भी शिलान्यास करेंगे. इसके बाद शाम में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष के आवास पर आयोजित डिनर पार्टी में भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शामिल होंगे.
22 अक्टूबर को पटना से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. 22 अक्टूबर को वे पटना महावीर मंदिर व पटना सिटी गुरुद्वारा भी जाएंगे. इसके बाद वे 11 बजे पटना से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वायु सेना के विशेष विमान से बुधवार को पटना आए हैं. पटना के अलग-अलग इलाकों में उनका कार्यक्रम है. पटना यात्रा को लेकर तमाम सुरक्षा इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं.