
Rakshabandhan 2021: श्वेता सिंह कीर्ति ने दिवंगत भाई को किया याद, शेयर की सुशांत सिंह राजपूत मुस्कुराते हुए तस्वीर
ABP News
दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में सुशांत सिंह राजपूत की बचपन की अनदेखी तस्वीर शेयर की है. इसमें सुशांत ने मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.
रक्षाबंधन एक भाई और बहन के बीच के बंधन को मनाने और संजोने के लिए सबसे खास दिनों में से एक है. इस खास मौके पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने दिवंगत भाई की के साथ वाली एक अनमोल थ्रोबैक तस्वीर शेयर किया है. फोटो के साथ एक छोटा सा नोट भी शेयर किया है जिसमें वह भाई को प्यार और हमेशा रहना के लिए बोलती हैं. श्वेता ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें सुशांत सिंह राजपूत और श्वेता सिंह कीर्ति हाथों में हाथ डालकर खड़े हैं. इसमें सुशांत के चेहरे पर हल्की मुस्कान दिख रही है जबकि श्वेता खिलखिलाकर हंसती हुईं नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,"लव यू भाई, हम हमेशा साथ रहेंगे. हैशटैग गुड़िया गुलशन."More Related News