
Rakshabandhan 2021: रक्षाबंधन पर राखी और कपड़े ही नहीं, मिठाई भी चुनें राशि अनुसार
ABP News
Rakshabandhan 2021: रक्षाबंधन पर इस बार शुभ आकार-प्रकार की राखी और चुनिंदा रंगों वाले कपड़ों के साथ भाई को खिलाने वाली मिठाई का भी विशेष महत्व है. आइए जानते हैं राशि के अनुसार मिठाई कैसी चुननी चाहिए.
Rakshabandhan 2021: यूं तो हम भारतीय हर छोटे बड़े मौके पर मुंह मीठा करते और कराते हैं लेकिन रक्षाबंधन में इसका महत्व बढ़ जाता है. इस दिन मिठाई की मिठास सिर्फ मुंह मीठा नहीं करती बल्कि भाई-बहन के रिश्ते में भी मिठास घोल जाती है. ऐसे में भाई के लिए उसकी राशि के अनुरूप मिठाई और बहन के लिए भाग्यशाली तोहफे का चुनाव करना बेहद आसान है. बस मिठाई या तोहफा पसंद करते समय भाई या बहन की राशि जेहन में रखनी होगी. मेष : इस राशि के जातक खेल में रुचि रखते हैं तो इससे जुड़े तोहफे से बेहतर उनके लिए क्या होगा. आप उन्हें खेल उपकरण गिफ्ट कर सकते हैं. मुंह मीठा करने के लिए कोई भी लाल रंग की मिठाई अच्छी रहेगी. सबसे बेहतर विकल्प मालपुआ रहेगा.More Related News