Raksha Bandhan 2021: 22 अगस्त का जानें पंचांग, इस शुभ मुहूर्त में बहनें, भाई की कलाई पर बांधे राखी, राहु काल में भूलकर भी न करें ये काम
ABP News
Raksha Bandhan 2021: रक्षा बंधन का पर्व 22 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा की तिथि में मनाया जाएगा. आइए जानते हैं 22 अगस्त का पंचांग और शुभ मुहूर्त.
Raksha Bandhan 2021: रक्षा बंधन यानि राखी का पर्व 22 अगस्त 2021, रविवार के दिन मनाया जाएगा. रक्षा बंधन का त्यौहार भाई-बहनों को समर्पित है. राखी के इस पर्व पर बहनें, भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं. इस पर्व पर शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान रखा जाता है. आइए जानते है रक्षा बंधन का पंचांग- राखी का शुभ मुहूर्तपंचांग के अनुसार 22 अगस्त, रविवार यानि रक्षाबंधन पर प्रात: 06 बजकर 15 मिनट से प्रात: 10 बजकर 34 मिनट तके तक शोभन योग रहेगा, धनिष्ठा नक्षत्र शाम को करीब 07 बजकर 39 मिनट तक रहेगा. 22 अगस्त 2021 को दोपहर 01 बजकर 42 मिनट दोपहर से शाम 04 बजकर 18 मिनट तक, राखी बांधना सबसे शुभ रहेगा. राखी का पर्व इस दिन शुभ संयोग में मनाया जाएगा. इस दिन रक्षा बंधन पर शुभ योग बन रहा है. पंचांग के अनुसार दो विशेष शुभ मुहूर्त का योग इस बार रक्षा बंधन पर बन रहा है. पूर्णिमा की तिथि पर धनिष्ठा नक्षत्र के साथ शोभन योग रहेगा. विशेष बात ये हैं कि इस दिन श्रावण मास का समापन होगा और 23 अगस्त 2021 से भाद्रपद मास का आरंभ होगा. इस बार रक्षा बंधन पर भद्रा का साया नहीं है. पंचांग के अनुसार भद्रा काल 23 अगस्त 2021, सोमवार को प्रात: 05:34 बजे से प्रात: 06:12 बजे तक रहेगी.More Related News