
Raksha Bandhan 2021: योगी सरकार का बहनों को तोहफा, रक्षाबंधन पर बस में फ्री यात्रा की सौगात
ABP News
योगी सरकार ने रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को यूपी रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की सौगात दी है. मुफ्त बस यात्रा की सुविधा 24 घंटे 21 अगस्त की मध्यरात्रि से 22 अगस्त की मध्यरात्रि तक उपलब्ध रहेगी.
Free bus Journey in Uttar Pradesh: रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के मौके पर योगी सरकार ने प्रदेश की बहनों को तोहफा दिया है. रक्षाबंधन के अवसर पर बहनें रोडवेज बसों में मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी. राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) रक्षाबंधन के मौके पर सभी श्रेणियों की बसों में महिलाओं को मुफ्त सेवा प्रदान करेगा. मुफ्त बस यात्रा की सुविधा 24 घंटे 21 अगस्त की मध्यरात्रि से 22 अगस्त की मध्यरात्रि तक उपलब्ध रहेगी. पुलिस को सघन गश्त के निर्देशइसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस को सघन गश्त के भी आदेश दिए हैं. सरकार ने पुलिस से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों का पालन करें और कोरोना महामारी के मद्देनजर जारी दिशा-निर्देशों का भी सख्ती से पालन करें. दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि रक्षा बंधन पर कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा और लोग अपने घरों में त्योहार मनाएंगे.More Related News