
Raksha Bandhan 2021: खुशखबरी! मकर राशि में रक्षाबंंधन पर समाप्त हो रहा है 'विष' योग, कुंभ राशि में बनेगा 'गजकेसरी' योग
ABP News
Raksha Bandhan 2021: रक्षा बंधन का पर्व मकर और कुंभ राशि वालों के लिए विशेष होना जा रहा है. मकर राशि में अशुभ योग की समाप्ति हो रही है तो कुंभ राशि में अत्यंत शुभ योग बनने जा रहा है.
Raksha Bandhan 2021: 22 अगस्त 2021, रविवार का दिन विशेष है. श्रावण पूर्णिमा है. आज रक्षाबंधन का पर्व है. आज ही सावन महीना समाप्त हो रहा है. इसके साथ ही दो राशियों में विशेष फेरबदल भी हो रहा है. पंचांग के अनुसार 22 अगस्त, रविवार को मकर राशि में चंद्रमा अपनी यात्रा को पूर्ण कर अगली राशि यानी कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. मकर राशि में शनि विराजमान हैं. शनि वर्तमान समय में वक्री होकर मकर राशि में ही मौजूद हैं. बीते दो दिनों यानी 20 अगस्त 2021 से मकर राशि में विष योग का निर्माण हुआ था. विष योग को ज्योतिष शास्त्र में शुभ नहीं माना गया है. जिस व्यक्ति की जन्म कुंडली में यह अशुभ योग बनता है, उसे मानसिक, आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है.More Related News