Raksha Bandhan : रक्षाबंधन पर इस बार नहीं भद्रा का साया, पूरे दिन बंधेंगी राखी
ABP News
रक्षाबंधन में इस बार ग्रह-नक्षत्र या दशाओं की कोई बाधा नहीं होगी, ज्योतिषियों और पंचांगों के अनुसार इस बार रक्षाबंधन पर शोभन योग बन रहा है.
Raksha Bandhan : इस बार रक्षाबंधन श्रावण पूर्णिमा के दिन रविवार 22 अगस्त को है. तिथि 21 अगस्त शाम से ही शुरू हो जाएगी और राखी का त्योहार अगले दिन मनाया जाएगा. आमतौर पर इस तिथि पर लोगों को भद्राकाल और राहुकाल का विशेष ध्यान रखना होता है, इन काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं, इसलिए भद्राकाल और राहुकाल में किसी को राखी नहीं बंधवानी चाहिए. मगर राहत की बात है कि इस साल भद्रा का साया राखी पर नहीं है. भद्रा काल राखी के अगले दिन 23 अगस्त की सुबह 05:34 बजे से 06:12 बजे तक रहेगी. ऐसे में 22 अगस्त को पूरे दिन राखी बंधवाई जा सकती है. रक्षाबंधन की तिथि, मुहूर्त और कालMore Related News