Raksha Bandhan: माहिका शर्मा बोलीं- तालिबानियों को राखी बांधकर उन्हें औरतों की इज्जत करना सिखाऊंगी
ABP News
अभिनेत्री माहिका शर्मा ने कहा है कि वो इस रक्षाबंधन पर अफगानिस्तान जाकर तालिबानियों को राखी बांधना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि मैं उन्हें राखी बांधने के बाद मार मार के महिलाओं की इज्जत करना सिखाऊंगी.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान पर ताबिलान के कब्जे के बाद से पूरी दुनिया में अफगानिस्तान के आम नागरिकों के लिए हमदर्दी देखने को मिल रही है. अभिनेत्री माहिका शर्मा ने कहा है कि वो इस रक्षाबंधन पर अफगानिस्तान जाकर तालिबानियों को राखी बांधना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि मैं उन्हें राखी बांधने के बाद मार मार के महिलाओं की इज्जत करना सिखाऊंगी. माहिका ने ट्वीट किया, ''मैं अफगानिस्तान को बचाने आ रही हूं. मैं सभी तालिबानियों को अपना भाई बना लूंगी और उन्हें रक्षाबंधन पर राखी बांधूंगी. इसके बाद उन्हें बहन की तरह मार मार कर औरतों की इज्जत करना सिखाउंगी. उनकी मां बहने नहीं हैं, इसलिए वे औरतों की इज्जत नहीं करते. मोदी जी कैसा लगा मेरा आइडिया?''More Related News