
Raksha Bandhan पर Priyanka Chopra ने पहनी थी White Color की Dress, क्या आपको पता है उसकी कीमत?
ABP News
इस बार का रक्षा बंधन एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के लिए ज्यादा ही खास रहा, क्योंकि उन्होंने 5 साल बाद अपने भाई सिद्धार्थ की कलाई पर राखी बांधी थी. इस दिन को खास बनाने के लिए उन्होंने खास ड्रेस पहनी थी.
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड पर राज करने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के लिए इस बार रक्षाबंधन कुछ ज्यादा ही खास था, क्योंकि इस बार उन्होंने अपने भाई सिद्धार्थ की कलाई पर 5 साल बाद राखी बांधी थी. प्रियंका ने इसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिनमें वो व्हाइट कलर की एक ड्रेस पहने दिख रही हैं. जिस पर ब्लैक धागे से कढ़ाई की गई थी. इन तस्वीरों के शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा 'पांच साल पर बाद रक्षाबंधन पर एक साथ.. लव यू मेरे भाई.. साथ ही सेना के मेरे भाईयों का रक्षाबंधन की बहुत शुभकामनाएं.. आप जहां भी हैं आपके लिए प्यार और राखी भेज रहीं हूं. और मुझे मेरे गिफ्ट्स की उम्मीद है.' हमेशा की तरह रक्षाबंधन पर भी प्रियंका बेहद खूबसूरत लग रहीं थी. इस दिन को खास बनाने के लिए उन्होंने जो व्हाइट ड्रेस चुनी थी. ये एक मोनोक्रोम टियर ड्रेस थी जिसमें हाफ-लेंथ स्लीव्स थी. इस मिडी ड्रेस को काले धागे की कढ़ाई से सजाया गया था. ड्रेस का वी नेकलाइन काफी अट्रेक्टिव लग रहा था, इसमें कोई शक नहीं है कि प्रियंका का रक्षा बंधन का अटायर एकदम स्टाइलिश लग रहा था, अगर आप भी इसे अपने वॉर्डरोब में शामिल करना चाहते हैं तो इस आप वर्ब की वेबसाइट से ऑर्डर कर सकते हैं. इस ड्रेस की कीमतआधिकारिक वेबसाइट पर 25,760 रुपए हैं.More Related News