Rakhi Sawant ने की दमदार वापसी, म्यूजिक वीडियो 'ड्रीम में एंट्री' से मचाई धूम
Zee News
राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने लंबे समय बाद म्यूजिक वीडियो 'ड्रीम में एंट्री' (Dream Mein Entry) से वापसी की है, गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है.
नई दिल्ली: राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपने बैचलरेट पार्टी नंबर, 'ड्रीम में एंट्री' (Dream Mein Entry) के ज्योतिका टंगरी के डांस कवर के साथ एक ऑल-आउट डांस वीडियो में दमदार वापसी कर चुकी हैं. इस गाने में प्रीक्षित गुप्ता और पैरी जी ने रैप किया है और संगीत गौरव दासगुप्ता ने तैयार किया है. इसके बोल विश्वास राणे ने दिए हैं. इसके डांस कवर को कोरियोग्राफ और निर्देशन शबीना खान ने किया है. ओरिजनल वीडियो में एक्ट्रेस प्रिया आनंद ने डांस किया, जबकि राखी के कवर में उनका ट्रेडमार्क हाई एनर्जेटिक डांस वाला वर्जन है.More Related News