![Rakesh Tikait: रामपुर में धान खरीद को लेकर सरकार पर भड़के राकेश टिकैत, लगाया घोटाले का आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/23/37a7824bcc34701fe07293edb7a0e6de_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Rakesh Tikait: रामपुर में धान खरीद को लेकर सरकार पर भड़के राकेश टिकैत, लगाया घोटाले का आरोप
ABP News
रामपुर में स्कूल और हाईवे पर धान की खेती दिखाई गई. सरकार ने धान की खरीद पर बड़ा घोटाला किया है. ये आरोप भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने लगाये हैं.
Rakesh Tikait on Rampur Issue: रामपुर में धान की खरीद पर सवाल उठाने वाले भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने एबीपी गंगा से बात की. इस मामले को लेकर राकेश टिकैत ने एमएसपी को लेकर भ्रष्टाचार का खुलासा किया है. उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में किसानों से नहीं व्यापारियों से होती है खरीद, इसमें कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं. राकेश टिकैत ने सीधा सीधा आरोप लगाया और कहा कि, सरकारी आंकड़ों में देश भर में केवल 8 फीसदी कोई एमएसपी का लाभ मिलता है. किसानों से 40 फीसदी कृषि किसान सरकारी अधिकारी नोडल एजेंसी बिचैलियो मिलकर काले धन का बंटरबाट करते हैं. ओटीपी का एक बहुत बड़ा खेल बताया. जिन जमीनों पर स्कूल हैं वहां पर दिखा दी खेतीMore Related News