Rakesh Tikait ने पीएम मोदी को निशाने पर लिया, इस मांग को फिर से दोहराया
ABP News
Farmer Protest: राकेश टिकैत ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है. राकेश टिकैत ने एक बार फिर से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाने की मांग को दोहराया.
Farmer Protest: न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने मांग की कि केंद्र सरकार देश में किसानों के हितों की रक्षा के लिए फसलों के लिए एमएसपी की गारंटी के लिए एक कानून लाए. राकेश टिकैत मुंबई में संयुक्त शेतकरी कामगार मोर्चा बैनर तले आजाद मैदान में आयोजित किसान महापंचायत में हिस्सा लेने पहुंचे थे.
राकेश टिकैत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एमएसपी के समर्थक थे, जब वह गुजरात मुख्यमंत्री थे और वह किसानों के हितों की गारंटी सुनिश्चित करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी कानून चाहते थे. उन्होंने मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर इस मुद्दे पर बहस से भागने का आरोप लगाया.