Rakesh Jhunjhunwala का पसंदीदा स्टाॅक साल के उच्चतम स्तर पर! इंवेस्टर्स हुए मालामाल, जानिए क्या है वजह?
Zee News
Multibagger Stock 2021: Rakesh Jhunjhunwala के पोर्टफोलियो में इस बैंकिग स्टाॅक के 75 लाख शेयर जुड़ गए हैं. झुनझुनवाला ने इस स्टॉक पर अपना भरोसा कायम रखा है और फेडरल बैंक में अपनी हिस्सेदारी को बना कर रखा.
नई दिल्ली: Multibagger Stock 2021: शेयर बाजार के बादशाह राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने अप्रैल से जून 2021 की तिमाही में फेडरल बैंक (Federal Bank) में अपनी हिस्सेदारी लगभग 0.40 प्रतिशत बढ़ा दी है. इससे अब उनके पोर्टफोलियो में फेडरल बैंक के 75 लाख शेयर जुड़ गए हैं. यानी बिग बुल को इस शेयर पर भरोसा है. और इसी के साथ ये शेयर साल के अपने उच्चतम स्तर पर है.
प्राइवेट सेक्टर के फेडरल बैंक (Federal Bank) का शेयर शुक्रवार को 52 हफ्ते के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया. इसका शेयर बीएसई पर 105.6 रुपये पर पहुंच गया और शाम में गुरुवार के 96.55 रुपये के बंद स्तर से 7.77% बढ़कर 104 रुपये पर बंद हुआ. अगर इस शेयर की बीते एक महीने की चाल देखी जाए तो इसका प्राइस 28.3% चढ़ा है. पिछले साल 30 अक्टूबर को बैंक का शेयर सबसे निचले स्तर 49.80 रुपये पर था.