
Rajnath Singh Corona Positive: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हुए कोरोना संक्रमित, खुद को किया क्वारंटीन, लोगों से की ये अपील
ABP News
Rajnath Singh Coronavirus Positive: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हुए कोरोना संक्रमित, खुद को किया क्वारंटीन, लोगों से की ये अपील.
Rajnath Singh Coronavirus Positive: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने सोमवार को खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. राजनाथ सिंह ने बताया है कि उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े तेज़ी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक आज देशभर में 1 लाख 79 हज़ार 723 मामले सामने आए हैं.
राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, "मेरा कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आया है. मुझे हल्के लक्षण हैं. मैंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है. हाल के दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आएं हैं, मैं उनसे गुज़ारिश करता हूं कि वो खुद को अलग कर लें और अपना कोरोना टेस्ट करवा लें."
More Related News