
Rajkummar Rao House: राजकुमार राव का घर नहीं किसी महल से कम, हर कोने में है प्यार और सुकून, तस्वीरें बयां करती हैं जन्नत का नजारा
ABP News
Rajkummar Rao Mumbai House: राजकुमार राव (Rajkummar Rao) का मुंबई वाला घर बेहद आलीशान है. राजकुमार ने अपने घर के हर एक कोने को बेहद प्यार से सजाया है.
Rajkumaar Rao Home Tour: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkumaar Rao) इन दिनों अपनी नई फिल्म 'बधाई दो' को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की नई फिल्म बधाई दो लैवेंडर मैरिज कॉन्सेप्ट को दिखाती है. राजकुमार राव (Rajkumaar Rao Movies) ज्यादातर कॉन्सपेचुअल मूवीज करना पसंद करते हैं. एक्टर ने अपने दम-खम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई है. राजकुमार राव (Rajkumaar Rao House) सिंपल लेकिन लैविश लाइफस्टाइल के लिए भी इंडस्ट्री में पहचाने जाते हैं.
राजकुमार राव (Rajkumaar Rao Home Tour) ने कुछ समय पहले अपने लैविश और शानदार घर का टूर फैंस के लिए शेयर किया था. राजकुमार (Rajkumaar Rao Video) का होम टूर वीडियो एक पेंट ब्रैंड ने किया था. एक्टर का मुंबई में आलीशान डुपलेक्स फ्लैट है. राजकुमार राव ने बताया, घर ऐसा होना चाहिए जिसमें सुकून और शांति हो, एक्टर ने बताया उन्हें ज्यादा चमकीली चीजें पसंद नहीं है, घर ऐसा होना चाहिए जहां लौटना अच्छा लगता है.