Rajiv Gandhi Birth Anniversary: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के विजन के अनुरूप काम कर रही छत्तीसगढ़ सरकार: सीएम भूपेश बघेल
ABP News
Rajiv Gandhi Birth Anniversary: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कार्यक्रम को वर्चुअल रूप से सम्बोधित किया और जिलों में राजीव भवन के निर्माण के लिए सभी का आभार जताया.
Rajiv Gandhi Birth Anniversary: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को यहां अपने निवास कार्यालय में देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न और आधुनिक भारत के निर्माता स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती ’सदभावना दिवस’ के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के कोरिया, सरगुजा, दुर्ग, धमतरी, जगदलपुर एवं सुकमा में नवनिर्मित ‘‘राजीव भवन‘‘ का लोकार्पण किया. राजीव भवन का निर्माण जिला कांग्रेस कमेटी की गतिविधियों के बेहतर संचालन के उद्देश्य से किया गया है. यहां यह उल्लेखनीय है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी 28 जिलों में जिला कांग्रेस कमेटी के नये कार्यालय भवनों के निर्माण और जीर्णोद्धार कराए जाने का संकल्प लिया था. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का यह संकल्प अब साकार होने लगा है. सभी जिलों के जिला कांग्रेस कमेटी के भवन एक ही ड्राईंग डिजाईन निर्मित किए जा रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए इन भवनों को राजीव भवन का नाम दिया गया है.More Related News