Rajesh Khanna Death Anniversary: राजेश खन्ना को इस वजह से छोड़ गईं थी डिंपल कपाड़िया, 27 साल तक पत्नी से अलग रहे थे काका
ABP News
Rajesh Khanna Death Anniversary: बॉलीवुड एक्टर राजेश खन्ना की आज डेथ एनिवर्सरी है. इस मौके पर हम आपको डिंपल कपाड़िया और काका के अलग होने के वजह बता रहे हैं.
Rajesh Khanna Death Anniversary: बॉलीवुड एक्टर राजेश खन्ना की आज 10वीं डेथ एनिवर्सरी है. उनका निधन 18 जुलाई 2012 को हुआ था. उन्होंने अपने करियर में कई यादगार फिल्में की हैं. 70 और 80 के दशक में बॉलीवुड के टॉप एक्टर रहे हैं. उनकी पर्सनैलिटी की लड़ाकियां दीवानी थीं. लेकिन वह अपने से 16 साल छोटी एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया के दीवाने थे. राजेश खन्ना ने साल 1973 में डिंपल कपाड़िया शादी की. जब दोनों की शादी हुई उस वक्त डिंपल कपाड़िया 16 साल कीं थी और राजेश खन्ना 32 साल के थे. शादी के तुरंत बाद ही ट्विंकल खन्ना का जन्म हुआ और उसके कुछ सालों बाद रिंकी खन्ना का. इसके बाद दोनों को एक-दूसरे का साथ रास नहीं आया. शादी के महज 11 साल बाद 1984 में दोनों अलग हो गए.More Related News