Rajesh Khanna Bipoic: सुपरस्टार राजेश खन्ना पर बनेगी फिल्म, फराह खान करेंगी डायरेक्शन
ABP News
Film On Rajesh Khanna: फराह खान राजेश खन्ना पर बनने वाली बायोपिक की कमान संभालेंगी और इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे अभिनेता और निर्माता निखिल द्विवेदी.
Rajesh Khanna Bipoic: एक समय में हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार के तौर पर पहचाने जाने वाले दिवंगत एक्टर राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) पर जल्द ही एक बायोपिक बनने जा रही है. उल्लेखनीय है कि जानी-मानी कोरियोग्राफर और 'ओम शांति ओम', 'मैं हूं ना' और 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकीं फराह खान (Farah Khan) राजेश खन्ना पर बनने वाली बायोपिक (Rajesh Khanna Biopic) की कमान संभालेंगी और इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे अभिनेता और निर्माता (Nikhil Dwedi) निखिल द्विवेदी.
राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) पर बनने वाली बायोपिक उनपर गौतम चिंतामणि द्वारा लिखी किताब 'द लोनलीनेस ऑफ बीइंग राजेश खन्ना: डार्क स्टार' पर आधारित होगी. इस फिल्म के निर्देशन के साथ-साथ फराह खान किताब के लेखक के साथ इस फिल्म की स्क्रिप्ट भी लिखेंगी.