Rajesh Khanna Biopic: वो 5 बातें जो बनाती है राजेश खन्ना की जिंदगी को और भी दिलचस्प, चढ़ते सूरज से ढलती शाम तक हर दौर को ‘काका’ ने जीया शान से
ABP News
किसी की जिंदगी पर फिल्म बनना कोई मामूली बात नहीं होती...ये मौका उन्हें ही मिलता है जिनकी जिंदगी रंगीन होती है. और काका यानि राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की जिंदगी का तो हर मोड़ ही दिलचस्प था.
Rajesh Khanna’s Life Intresting facts: ये राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की ‘आराधना’ ही थी कि जिंदगी के चढ़ते सूरज से ढलती शाम तक हर दौर को काका ने ‘आनंद’ से जिया. ‘कटी पतंग’ की तरह इनकी जिंदगी ने भी खूब हिचकोले लिए लेकिन मदमस्त होकर जीवन रूपी ‘अमृत’ य़े यूं ही पीते रहे. ये ‘इत्तेफाक’ ही था कि इनके आगे बड़े से बड़े स्टार की जगमगाहट भी फीकी पड़ती चली गई. काका की जिंदगी में कई ऐसे कई रंग हैं और यही रंग अब सुनहरे पर्दे पर दिखेंगे. राजेश खन्ना की बायोपिक (Rajesh Khanna Biopic) की बात चल रही हैं. किसी की जिंदगी पर फिल्म बनना कोई मामूली बात नहीं होती...ये मौका उन्हें ही मिलता है जिनकी जिंदगी रंगीन होती है. और काका की जिंदगी का तो हर मोड़ ही दिलचस्प था. फिर चाहे बात उनके स्टारडम से भरपूर करियर की हो या फिर उतार चढ़ाव से भरी निजी जिंदगी. इनकी जिंदगी की किताब के पांच पन्ने ऐसे हैं जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं तो. भला इन पर फिल्म क्यों ना बने.
कुछ ऐसा थी बॉलीवुड में शुरुआतकहते हैं राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. थोड़े बड़े हुए तो एक्टिंग को ही करियर बनाने की ठान ली. सो चले आए थियेटर की दुनिया में. कुछ साल थियेटर करने के बाद इन्होंने बॉलीवुड की राह पकड़ी और इन्हें इनकी पहली फिल्म 1966 में मिली जिसका टाइटल था – आखिरी खत. भले ही उनकी पहली फिल्म कुछ खास नहीं चली लेकिन 3 साल बाद रिलीज आराधना ने उनकी जिदंगी बदलने का काम किया.