Rajesh Khanna: जब टूटे पैर के साथ 'काका' ने की थी शूटिंग, दर्द में कराहते रहे थे
ABP News
Rajesh Khanna: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहलाने वाले काका उर्फ राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) अपने काम को लेकर बेहद संजीदा रहते थे, जिसके साथ उन्हें किसी भी तरह का समझौता पसंद नहीं था.
Rajesh Khanna Throwback: सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के स्टारडम के बारे में कई कहानियां मशहूर हैं. उनकी जैसी पॉपुलैरिटी शायद ही उस दौर में किसी ने देखी होगी. वैसे काका के बारे में ये बात कम ही लोग जानते हैं कि जो वो ठान लेते थे उसे हर हाल में पूरा करके छोड़ते थे. उन्होंने अपनी लाइफ के हर कमिटमेंट को पूरा किया. ऐसा ही एक किस्सा है जब उन्हें शूटिंग करनी थी और काका के पैर में हेयरलाइन फ्रैक्चर था.
A post shared by Rajesh Khanna (@__.rajeshkhanna.__.official.__)
More Related News