![Rajesh Khanna के साथ बाइक पर शूटिंग को लेकर डरी हुई थीं Hema Malini, खुद बताई वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/22/cf15eee12a850477389ee179d137598d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Rajesh Khanna के साथ बाइक पर शूटिंग को लेकर डरी हुई थीं Hema Malini, खुद बताई वजह
ABP News
जब डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने हेमा मालिनी (Hema Malini) को बताया कि ये गाना मोटरबाइक पर शूट होना है तो वो काफी शॉक हुई थीं.
Hema Malini-Rajesh Khanna: हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) ने 70 और 80 के दशक में अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के ज़रिए करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बनाया था. उन्होंने अपने करियर में हर बड़े एक्टर के साथ काम किया. वहीं, हेमा मालिनी (Hema Malini) ने सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के साथ भी कई फिल्मों में काम किया जिनमें से एक थी फिल्म, 'अंदाज़'. इस फिल्म का सुपरहिट गाना 'जिंदगी एक सफ़र है सुहाना' बाइक पर शूट किया गया था. जब डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने हेमा मालिनी (Hema Malini) को बताया कि ये गाना मोटरबाइक पर शूट होना है तो वो काफी शॉक हुई थीं. हेमा (Hema Malini) इस बात को लेकर हैरान थीं कि बाइक पर राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) इतनी उछल कूद कैसे करेंगे. इस बारे में हेमा मालिनी (Hema Malini) ने खुद एक रिएलिटी शो में खुलासा किया था.
A post shared by Dream Girl Hema Malini (@dreamgirlhemamalini)