![Rajesh Khanna की पहली गर्लफ्रेंड की कहानी, जो ब्रेकअप होने के बाद भी काका की आख़िरी सांस तक उनके साथ मौजूद रहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/17/245726f96b1952df7bdf025a8182173b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Rajesh Khanna की पहली गर्लफ्रेंड की कहानी, जो ब्रेकअप होने के बाद भी काका की आख़िरी सांस तक उनके साथ मौजूद रहीं
ABP News
कहते हैं कि दोनों लगभग 7 सालों तक सीरियस रिलेशन में रहे थे लेकिन इनकी शादी नहीं हो सकी थी. दरअसल, राजेश खन्ना चाहते थे कि अंजू महेन्द्रू सबकुछ छोड़छाड़ कर उनसे शादी कर लें. हालांकि, अंजू महेन्द्रू इसके लिए राज़ी नहीं थीं क्योंकि उन्हें भी अपना करियर बनाना था.
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के स्टारडम के जलवे एक समय ऐसे थे कि लड़कियां उन पर जान छिड़कती थीं. ख़बरों की मानें तो उस ज़माने में काका लड़कियों के बीच इतने पॉपुलर थे कि वो उनकी कार को किस करके पूरा लाल कर देती थीं. हालांकि, काका का दिल तब किसी और पर धड़कता था, जिनका नाम था अंजू महेन्द्रू. जी हां, काका एक्ट्रेस अंजू महेन्द्रू के प्यार में पागल थे. कहते हैं कि दोनों लगभग 7 सालों तक सीरियस रिलेशन में रहे थे लेकिन इनकी शादी नहीं हो सकी थी. दरअसल, राजेश खन्ना चाहते थे कि अंजू महेन्द्रू सबकुछ छोड़छाड़ कर उनसे शादी कर लें. हालांकि, अंजू महेन्द्रू इसके लिए राज़ी नहीं थीं क्योंकि उन्हें भी अपना करियर बनाना था.More Related News