Rajeev Masand की बिगड़ी हालत, कोरोना पॉजिटिव होने के बाद वेंटिलेटर पर किया गया शिफ्ट
Zee News
फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद (Rajeev Masand) की हालत बिगड़ गई है. वे कोरोना संक्रमित हैं और इस वक्त वेंटिलेटर पर हैं. डॉक्टर्स उनकी हालत नाजुक बता रहे हैं.
नई दिल्ली: मशहूर पत्रकार, फिल्म क्रिटिक और धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी (डीसीए) के सीओओ राजीव मसंद (Rajeev Masand) की हालत बिगड़ गई है. राजीव की हालत काफी नाजुक है और उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है. फिलहाल डॉक्टर्स की टीम राजीव की सेहत पर नजर बनाए हुए है. कुछ दिनों पहले राजीव कोरोना संक्रमित हुए थे. हालत बिगड़ने पर उन्हें कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती किया गया था और अब उन्हें वेटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है. राजीव मसंद (Rajeev Masand) का इलाज कर रहे डॉक्टर्स ने राजीव की हालत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है. कोविड पॉजिटिव होने के कुछ दिन बाद ही उनका ऑक्सीजन लेवेल घटने लगा और एकदम नीचे आ गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा. अब वे डॉक्टर्स की देख-रेख में हैं. डॉक्टर्स की पूरी टीम उन्हें मॉनीटर कर रही है. फिलहाल राजीव की हालत अस्थिर है और वे क्रिटिकल हैं.More Related News