
Rajasthan weather update: राजस्थान में मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, जल्दी कर लें शीतलहर से बचने की तैयारी
ABP News
राजस्थान में मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार का अलर्ट जारी किया है. अलवर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ, जैसलमेर, श्रीगंगानगर और नागौर में शीतलहर चलेगी. इसके लिए तैयार रहने को कहा गया है.
Weather alert in Rajasthan: देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में ठंड से ठिठुरन बढ़ती जा रही है. इस बीच राजस्थान में भी ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. वहीं मौसम विभाग ने आज से यानी शुक्रवार से राजस्थान में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है. शीतलहर को देखते हुए कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में अब पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त हो रहा है और आज से हिमालय की तरफ से हवाएं चलने का अनुमान है. यही कारण है कि कई जगहों पर शीतलहर चलने जैसी स्थिति बन रही है. इसके साथ ही तापमान में गिरावट होगी. ऐसे में शीतलहर से बचाव को लिए लोगों से तैयारी करने के लिए कहा गया है.
इन जिलों में चलेगी शीतलहर