![Rajasthan School Re-open: गहलोत सरकार का फैसला, राजस्थान में 15 नवंबर से पूरी तरह खुल जाएंगे स्कूल-कॉलेज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/09/1a1aaad73494ade52fe52c7f15c53fb3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Rajasthan School Re-open: गहलोत सरकार का फैसला, राजस्थान में 15 नवंबर से पूरी तरह खुल जाएंगे स्कूल-कॉलेज
ABP News
अशोक गहलोत सरकार ने सोमवार को एक आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि राज्य में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किए जा रहे स्कूल-कालेज को 15 नवंबर से 100 प्रतिशत की क्षमता के साथ खोल दिए जाएंगे.
Rajasthan School Re-open: देश की तरह राजस्थान में भी कोरोना वायरस के मामलों में कमी आने के बाद एक बार फिर से जन-जीवन सामान्य होने लगा है. इसी को देखते हुए राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने सोमवार को एक आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि राज्य में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किए जा रहे स्कूल-कालेज को 15 नवंबर से 100 प्रतिशत की क्षमता के साथ खोल दिए जाएंगे.
राज्य सरकार के द्वारा जारी एक गृह विभाग के आदेश के अनुसार, कोविड मामलों में गिरावट को देखते हुए राजस्थान सरकार ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, स्कूलों और कोचिंग संस्थानों में 100 प्रतिशत क्षमता के साथ शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन की अनुमति दे दी है.