
Rajasthan RVUNL Admit Card 2021: राजस्थान राज्य विद्युत निगम ने 1075 पदों पर होने वाली भर्ती के एडमिट कार्ड किए जारी
ABP News
पर्सनल ऑफिसर, असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर समेत विभिन्न 1075 पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन 4 से 12 सितंबर 2021 तक विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा.
Rajasthan RVUNL Admit Card 2021: राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने पर्सनल ऑफिसर, असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर और अकाउंट ऑफिसर समेत 1075 पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, वह निगम की वेबसाइट https://energy.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. निगम के मुताबिक इस भर्ती परीक्षा का आयोजन देश भर के विभिन्न शहरों में 4 सितंबर से 12 सितंबर तक किया जाएगा. इन पदों के लिए 24 फरवरी 2021 से 21 जून 2021 तक आवेदन की प्रक्रिया चली थी. जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में सफल होकर मेरिट लिस्ट में जगह बनाएंगे उनका सिलेक्शन कर लिया जाएगा.More Related News