Rajasthan Power crisis: राजस्थान में बिजली संकट गहराया, वसुंधरा राजे ने बताया कांग्रेस सरकार का कुप्रबंधन
ABP News
उर्जा मंत्री कल्ला ने मीडिया से कहा कि कमजोर मानसून व कोयले की आपूर्ति बाधित होने के कारण कुछ दिक्कत हुई है. केंद्र व कोयला कंपनियों के साथ बातचीत कर समस्या को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है.
जयपुर: कोयले की आपूर्ति में कमी के कारण राजस्थान के कई बिजलीघरों में उत्पादन घटने से बिजली संकट पैदा हो गया है. बिजली संकट को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं विपक्ष राज्य सरकार बरस रहा है. बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राज्य में बिजली आपूर्ति को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सरकार के कुप्रबंधन के कारण राज्य में अघोषित बिजली कटौती है. राजे ने एक बयान में कहा कि गांवों में ही नहीं बिजली कटौती से शहरों में भी लोग परेशान हैं. राजे के अनुसार सबसे बड़ा सूरतगढ़ सुपर थर्मल बिजली संयंत्र ठप हो गया है. वहां कोल रैक नहीं मिलने के कारण 250-250 मेगावाट की सभी छह इकाइयां बंद हो गई हैं. इसके अलावा भी कई बिजलीघर बंद है और कई बंद होने की स्थिति में हैं. राज्य में बिजली संकट पैदा हो गया है.More Related News