Rajasthan Panchayat Elections में कांग्रेस का दबदबा, चार जिलों की 568 सीटों में 278 पर दर्ज की जीत
ABP News
Rajasthan panchayat polls: राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार 30 पंचायत समितियों के 568 सदस्यों के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार 278, बीजेपी 165, निर्दलीय 97, बसपा 14 और माकपा ने 13 सीटें जीती हैं
Rajasthan Panchayat Elections: राजस्थान के चार जिलों के पंचायत चुनावों में सत्तारूढ़ कांग्रेस का दबदबा रहा जहां उसके 278 उम्मीदवार पंचायत समिति सदस्य चुने गए. वहीं 165 जगहों पर बीजेपी के उम्मीदवार जीते हैं.कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने चुनावी नतीजों को उत्साहजनक बताते हुए दावा किया है कि 30 में से 20 पंचायत समितियों में पार्टी के प्रधान बनेंगे. वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां का कहना है कि राज्य के किसान और युवाओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनादेश दिया है.
राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, चार जिलों की 30 पंचायत समितियों के 568 सदस्यों के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार 278 सीटों, बीजेपी 165 सीटों, निर्दलीय 97 सीटों, बसपा 14 सीटों और माकपा 13 सीटों पर जीती है. वहीं इन जिलों में जिला परिषद सदस्यों के चुनाव भी हुए हैं जिनकी गिनती मंगलवार को सम्बद्ध जिला मुख्यालयों पर हुई.