
Rajasthan News: CM गहलोत ने शिक्षकों से पूछा- सुना है ट्रांसफर के लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं? फिर टीचरों ने दिया ऐसा जवाब कि...
ABP News
Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत के बाद शिक्षकों को संबोधित करने आए राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने एलान किया कि वो जल्द ट्रांसफर को लेकर नई नीति लाएंगे.
Rajasthan News: राजस्थान में शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर नई नीति बनाई जाएगी. इस बात का एलान राज्य के सीएम और शिक्षा मंत्री ने जयपुर में शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान किया. दरअसल शिक्षकों को संबोधित करने के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कई बार हमने सुना है कि ट्रांसफर के लिए पैसे देने पड़ते हैं? उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि ये सही बात है या नहीं. इस पर वहां मौजूद शिक्षकों ने तेज़ आवाज़ में "हां" कह दिया.
ट्रांसफर के लिए पैसे देने के सवाल पर शिक्षकों के हां कहने पर सीएम गहलोत ने कहा, "दुख की बात है कि शिक्षक को पैसे देकर ट्रांसफर करवाना पड़ता है. मैं समझता हूं कि कोई ऐसी पॉलिसी बन जाए ताकि आपको पता हो कि आपका ट्रांसफर होगा तो 2 साल लगेंगे ही लगेंगे. मुझे तीन साल लगेंगे, मुझे चार साल लगेंगे. सबको मालूम रहे कि न पैसे चलेंगे और न विधायक को आप तंगे करेंगे."