
Rajasthan News: शिक्षक की पिटाई से 7वीं कक्षा के छात्र की मौत, जांच पूरी होने तक स्कूल की मान्यता निलंबित
ABP News
राजस्थान में शिक्षक के छात्र को बुरी तरह पीटा जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.
जयपुर: राजस्थान के चूरू जिले के सालासर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक निजी स्कूल के शिक्षक ने एक छात्र की बुरी तरह पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
थानाधिकारी संदीप विश्नोई ने बताया कि कोलासर गांव का रहने वाला 13 वर्षीय छात्र गणेश एक निजी विद्यालय में 7वीं कक्षा में पढ़ता था. छात्र द्वारा होमवर्क नहीं किये जाने पर शिक्षक ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी. बेहोशी की हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
More Related News