Rajasthan News: यूपी बिहार के बाद राजस्थान में AIMIM की एंट्री, Asaduddin Owaisi ने कहा- विधानसभा चुनाव लड़ेगी पार्टी
ABP News
एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि उनकी पार्टी आने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी. उन्होंने कहा कि राज्य के मुसलमान कांग्रेस और बीजेपी से नाराज हैं.
Rajasthan News: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय संयोजक असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी. राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के आखिर में होने हैं. ओवैसी ने कहा कि पार्टी की राजस्थान इकाई की औपचारिक शुरूआत जल्द ही कर दी जाएगी. राज्य में विधानसभा की 200 सीटें हैं.
एक महीने में कर देंगे पार्टी की स्थापनाओवैसी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘ हमारी पार्टी ने यह फैसला लिया है कि हम राजस्थान में अपनी पार्टी को लॉन्च करेंगे और यहां पर शुरुआत करेंगे.” उन्होंने कहा कि एक डेढ़ महीने के अंदर आधिकारिक तौर पर पार्टी की यहां स्थापना कर दी जाएगी और हम राजस्थान में जिम्मेदार लोगों से बातचीत करेंगे, उनसे चर्चा करेंगे और बहुत से लोगों को जोड़ने की कोशिश करेंगे तथा उसके बाद फिर पार्टी का काम शुरू हो जायेगा.