![Rajasthan News: जोधपुर में चलाया गया मेगा Covid-19 Vaccination अभियान, ऐसे होगा लोगों का टीकाकरण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/18/860c2ff9a9985aaa1b6bdf9801e1f031_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Rajasthan News: जोधपुर में चलाया गया मेगा Covid-19 Vaccination अभियान, ऐसे होगा लोगों का टीकाकरण
ABP News
Jodhpur News: जिले में 17 दिसंबर शुक्रवार को मेगा कोविड वैक्सीनेशन अभियान का संचालन किया गया. स्वास्थ्यकर्मी ने ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर लाभार्थियों का टीकाकरण किया.
Jodhpur News: कोरोना संक्रमण व नए वेरिएंट के खतरे से बचाव हेतु सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक पात्र लाभार्थी का शत प्रतिशत कोविड-19 टीकाकरण करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के अंतिम छोर पर बैठे लाभार्थी तक आसानी से वैक्सीनेशन की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बलवंत मंडा ने बताया कि जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह के निर्देशन में जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन से वंचित रहे लाभार्थियों का टीकाकरण करने के लिए 17 दिसंबर शुक्रवार को मेगा कोविड वैक्सीन अभियान का संचालन किया गया. जिसके तहत जिले के प्रत्येक गांव एवं शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में टीकाकरण केंद्र स्थापित कर आमजन को उनके ही क्षेत्र में वैक्सीनेशन की सुगम व्यवस्थायें उपलब्ध करवाई गई.
वंचित लाभार्थियों में वैक्सीनेशन का कवरेज बढ़ाने के लिए चलाया जा रहा अभियान