
Rajasthan News: जयपुर पुलिस ने पकड़ा हाइप्रोफाइल शातिर चोर, अनोखे स्टाइल में करता था चोरी, जाने पूरा मामला
ABP News
Jaipur News: मात्र दसवीं क्लास पास और फर्राटेदार इंग्लिश बोलने वाला अंतरराज्यीय चोर जयेश रावजी सेजपाल को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Jaipur High Profile Thief: देश के कई नामी-गिरामी होटल्स में सूट-बूट पहन कर रुकना और उसके बाद होटल्स में आए हुए व्यापारी, अमीर लोगों या फिर डेस्टिनेशन मैरिज में चोरी की वारदात को अंजाम देता यह चोर छोटा मोटा नहीं है. यह हाई प्रोफाइल चोर है और पूरी तैयारी करके घटना को अंजाम देता था. मात्र दसवीं क्लास पास और फर्राटेदार इंग्लिश बोलने वाला अंतरराज्यीय चोर जयेश रावजी सेजपाल को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि जामनगर का रहने वाला अंतरराज्यीय चोर पिछले 20 वर्षों से अपने मुंबई में कैटरिंग का काम वाले साथी रमेश भानजी के साथ मिलकर कई वारदातों को अंजाम दे चुका है.
फिल्मी स्टाइल में करता था चोरी