
Rajasthan News: इस खुफिया गुफा में था महाराणा प्रताप का शस्त्रागार, भूल भुलैया से कम नहीं हैं यहां के रास्ते
ABP News
Udaipur Mayra Caves: महाराणा प्रताप (Maharana Pratap)ने मायरा की गुफा को हथियार रखने के लिए इस्तेमाल किया था. ये किसी भूल भुलैया से कम नहीं है और यहां जाना भी आसान नहीं है.
Rajasthan Udaipur Mayra Caves: मेवाड़ (Mewar) अपनी वीरता और शौर्य के लिए विश्व प्रसिद्ध है, यहां महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) जैसे वीर योद्धाओं ने जन्म लिया है. महाराणा प्रताप की एक ऐतिहासिक जगह मायरा की गुफा (Mayra Caves) के बारे में बेहद कम लोग ही जानते हैं. वीर प्रताप ने महल छोड़कर इस गुफा में अपना शस्त्रागार बनाया था और यहीं युद्ध की रणनीति बनाई थी. ये गुफा उदयपुर (Udaipur) शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर गोगुन्दा तहसील के पास है. ये किसी भूल भुलैया से कम नहीं है और यहां जाना भी आसान नहीं है.
महाराणा प्रताप ने ली थी प्रतिज्ञालोग बताते हैं कि दिल्ली के तख्त पर अकबर का शासन था और उसकी रणनीति थी कि वो सभी राजा-महाराजाओं को अपने आधीन कर राजस्थान पर मुगल साम्राज्य का ध्वज फहराना चाहता था. वहीं, मेवाड़ को मुगलों के आतंक से बचाने के लिए महाराणा प्रताप ने ये प्रतिज्ञा ली थी कि जब तक मेवाड़ आजाद नहीं होगा, वो महलों को छोड़ जंगलों में रहेंगे. इसीलिए महाराणा प्रताप ने इस गुफा को अपना शस्त्रागार बनाने के लिए चुना था.