
Rajasthan Covid-19 Guidelines: कोरोना विस्फोट के बाद राजस्थान सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस, जानिए क्या-क्या लगाई पाबंदियां
ABP News
Rajasthan Covid-19 Guidelines: राजस्थान सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नई गाइडलाइंस जारी की हैं. राज्य में नाइट कर्फ्यू पहले ही लागू है वहीं वीकेंड कर्फ्यू भी लगा दिया गया है.
Rajasthan Covid-19 Guidelines: राजस्थान में कोरोना संक्रमण के साथ ही नया वेरिएंट ओमिक्रोन भी जमकर कहर ढा रहा है. ओमिक्रोन से संक्रमित राज्यों की लिस्ट में तो राजस्थान अब दूसरे नंबर पर आ चुका है. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कोरोना की चपेट में हैं फिलहाल वे होम आइसोलेशन में हैं. वहीं गंभीर होते हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने कई पाबंदियां भी जारी की है. जिसके तहत नाइट कर्फ्यू के बाद वीकेंड कर्फ्यू भी लगा दिया गया है ताकि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके. चलिए यहां जानते है कि अशोक गहलोत सरकार ने क्या नए दिशा निर्देश जारी किए हैं.
राजस्थान में ये लगाए गए हैं नए कोविड-19 प्रतिबंध